बेरमो कोयलांचल में कोयला चोरी की जानकारी सीसीएल सीएमडी को दी पूर्व मंत्री ने, कार्रवाई की मांग

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। झारखंड के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद को बेरमो कोयलांचल में लोहा और कोयला चोरी की जानकारी दी। इस मामले में कार्रवाई की मांग की।

पूर्व मंत्री ने कहा कि कथारा क्षेत्र अंतर्गत बंद सीपीपी विद्युत प्लांट के अंदर लगी कीमती मशीनों और उसके पार्ट पुर्जों की दिनदहाड़े चोरी हो रही है। पूरे कथारा क्षेत्र में मार्च लूट चल रही है। उन्होंने कहा कि गर्वेज और नाली सफाई के लिए 84 लाख की निविदा निकाली गई थी। सफाई के नाम पर खानापूरी कर पैसे की निकासी कर ली गईं।

माधवलाल सिंह ने सीसीएल सीएमडी से मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि बेरमो कोयलांचल में सभी क्षेत्र की विभिन्न कोलियारियों से कोयला चोरी भी बड़े पैमाने पर छोटी, बड़ी गाड़ियों साहित मोटर साइकिल एवं साईकिल के माध्यम से प्रति दिन की जा रही है। इसे रोकने में सीसीएल का सुरक्षा विभाग अक्षम साबित हो रहा है।

मंत्री के मुताबिक सीएमडी ने आश्वासन देते हुए कहा संबंधित आरोपों की कागजात उपलब्ध कराई जाए। कार्रवाई अवश्‍य की जाएगी।