ccl

Coal India : सीसीएल से रिटायर हुए 76 कर्मी, भावभीनी विदाई दी गई

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी सीसीएल से 31 मार्च को 76 कर्मी रिटायर हुए। उन्‍हें मुख्‍यालय सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में भावभीनी विदाई दी गई। कंपनी मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों में कार्यरत 5 (पांच) कर्मी रिटायर हुए।

रिटायर कर्मियों में सतीश कुमार, मुख्‍य प्रबंधक (उत्‍खनन), सीसीएमसी विभाग, मनी शंकर पाठक, मुख्‍य प्रबंधक (उत्‍खनन), सीसीएमसी विभाग, सतीश प्रहर्शन, कार्यालय अधीक्षक ए-1, ई एंड एम विभाग, रंजना सहाय, क्‍लर्क ग्रेड 1 और केन्‍द्रीय अस्‍पताल, गांधीनगर से मुख्‍य चिकित्‍सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार शामिल हैं।

इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मियों द्वारा अपने-अपने कार्यानुभवों पर आधारित व्‍यक्‍त किए गए विचारों को एक शॉर्ट फिल्‍म (वीडियो क्लिप) बनाकर ‘सम्‍मान समारोह’ के दौरान प्रदर्शित किया गया। सेवानिवृत कर्मियों ने कंपनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कंपनी निरंतर नयी उंचाईयों को छू रही है। हम इसके उत्‍तरोत्‍तर विकास की कामना करते हैं।

निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने समारोह में कहा कि कंपनी की सफलता में आपका योगदान सराहनीय है। आपकी मेहनत, लगन और कत्‍वर्यनिष्‍ठा से कंपनी उत्‍तरोतर विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उन्‍होंने सभी सेवानिवृत कर्मियों के जीवन की दूसरी पाली के लिए शुभकामनाएं दी। उनके स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की कामना की।

इस अवसर पर सीसीएल मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष एवं सेवानिवृत कर्मियों के परिजन उपस्थित थे। मंच का संचालन और धन्‍यवाद विभागाध्‍यक्ष (कल्‍याण) श्रीमती रेखा पाण्‍डेय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्‍याण विभाग के कर्मियों का विशेष योगदान रहा।