पंचायत की समस्‍याओं को लेकर डीसी सहित कई अफसरों से मिली मुखिया

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने पंचायत की बड़ी समस्या को लेकर उपायुक्त सहित विभिन्न विभागों में आवेदन देकर इसे जल्द दूर करने की मांग की है। मुखिया ने पंचायत की समस्याओं से जुड़ी छह सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपते हुए निराकरण की गुहार लगाई।

मांगों में गोसांग गांव के टोला कोदवड़िया के पाल टोला, तांतों टोला व पखनाहा, खुटहेरिया गांव के भरतपहाडी टोला के दूरबिजवा डीह, यादव टोला, केवाल टोला में विद्युतीकरण कार्य कराने, पंचायत में पुस्तकालय भवन के साथ पुस्तकालय खोलने, पंचायत में संचालित पांच आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण कराने, पंचायत के हाई स्कूल गरदाहा के खेल मैदान में खेल स्टेडियम का निर्माण कराने, मध्य विद्यालय खुटहेरिया की भवन निर्माण के लिए मार्ग प्रसस्त कराने व पंचायत के सभी राजस्व ग्राम खुटहेरिया, गोसांग, कुशहा, गरदाहा व बेलोपाती में सामुदायिक भवन का निर्माण कराना शामिल है।

मुखिया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर बेसिक स्कूल कुशहा में मर्ज प्राथमिक विद्यालय बेलोपाती को पुनः खोलने की भी मांग की। पंचायत में खराब और बंद 50 चापाकल को ठीक करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छ्ता विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिली। मिलकर जल्द ठीक कराने की गुहार लगायी है। विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिलकर पंचायत में बिजली से जुड़ी समस्याओं के लिए आवेदन सौंपा है।