मुंबई। बॉलीवुड से एक और बुरी खबर आयी है। एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन से फिल्म नगरी शोक से अभी उबरी भी नहीं थी कि सलमान खान स्टारर ‘जय हो’ में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके अभिनेता समीर खाखर का निधन हो गया। बुधवार सुबह मुंबई के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 71 साल के थे। बताया जा रहा है कि उनका निधन मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ है।
समीर खाखर के छोटे भाई गणेश खाखर ने उनके निधन की पुष्टि की है। गणेश के मुताबिक़, समीर को मंगलवार सुबह सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उन्हें बोरीवली स्थित एम.एम. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वे कहते हैं, “कल से उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। बाद में वे अचेत अवस्था में चले गए।
हमने डॉक्टर्स को घर बुलाया, जिन्होंने हमें उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करने की सलाह दी। उन्हें एम.एम. हॉस्पिटल के ICU में एडमिट कराया गया था। धीरे-धीरे उनके शरीर के सभी अंगों ने काम करना बंद किया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। आज सुबह 4:30 बजे उनका निधन हो गया।”
समीर अपने पीछे पत्नी को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के बोरीवली स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। समीर को सीरियल ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी नाम का किरदार निभाने के लिए जाना जाता था। उन्होंने शाहरुख़ खान स्टारर ‘सर्कस’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। समीर का सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ में निभाया गया टोटो का रोल भी काफी चर्चित रहा है।
फिल्मों की बात करें, तो वे कमल हासन स्टारर ‘पुष्पक’, मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत ‘गुरु’, गोविंदा स्टारर ‘राजा बाबू’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘हंसी तो फसी’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। सलमान खान स्टारर ‘जय हो’ में उन्होंने उस शराबी का किरदार निभाया था, जो ऑटो चालक बने महेश मांजरेकर को उनकी बेटी की फीस भरने के लिए पैसे देता है।