रांची। भारतीय रिजर्व बैंक (रांची) ने झारखंड में कार्यरत सभी अग्रणी बैंकों के 46 वित्तीय साक्षरता सलाहकारों के लिए एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन 7 फरवरी को किया। उक्त कार्यशाला में बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक एवं झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सलाहकार शामिल हुए। भारतीय रिजर्व बैंक (रांची) के महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) संजीव सिन्हा ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।
भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय समावेशन और विकास विभाग (विभाग प्रमुख) बिनोद बिहारी मिश्रा ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दौरान वित्तीय साक्षरता की कार्यनीति बताई। इसका आयोजन 13-17 फरवरी 2023 तक होना है।
क्षेत्रीय साक्षरता अधिकारी अरविंद एक्का द्वारा विभिन्न लक्ष्य समूहों (किसान, स्कूली छात्र, MSME उद्यमी, वरिष्ठ नागरिक, स्वयं सहायता समूह) पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
सहायक प्रबन्धकों केदारनाथ राउत एवं नितिन कुमार द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के नए प्रयासों, केवाईसी, सामाजिक सुरक्षा योजना, शिकायत निवारण तंत्र इत्यादि पर सत्र लिया गया।
कार्यशाला में अग्रणी बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी वित्तीय साक्षरता पर उनके अनुभव साझा किए। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष पीयूष भट्ट ने भी जमीनी स्तर पर वित्तीय साक्षरता की चुनौतियों पर चर्चा की।
कार्यशाला के अंत में प्रबन्धक नलिन प्रियरंजन द्वारा उक्त सप्ताह के दौरान वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। धन्यवाद के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।