एमसीएल के नए डीटी होंगे कोल इंडिया के ईडी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (ईडी) अक्षय श्रीकांत बापट एमसीएल के नए निदेशक (तकनीकी) होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए उनके नाम की अनुशंसा कर दी है।

एमसीएल के निदेशक (तकनीकी) के लिए 27 फरवरी को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्‍यू किया। इसके बाद इस पद के लिए अक्षय श्रीकांत बापट के नाम की अनुशंसा की गई।

इस पद के लिए बापट सहित 8 अफसरों ने इंटरव्‍यू दिया था। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद बापट निदेशक (तकनीकी) का पद संभालेंगे।

इंटरव्‍यू देने वालों में डब्‍ल्‍यूसीएल के जीएम आभाष चंद्र सिंह, एमसीएल के जीएम अरविंद कुमार सिंह, एसईसीएल के जीएम प्रकाश चंद्र, एनएलसी इंडिया के ईडी जगदीश चंद्र मजुमदार, एनटीपीसी के एडि‍शनल जीएम उमेश सिंह, दिलीप बिल्‍डकॉन लिमिटेड के प्रेसीडेंट (कोल माइंस) ए कुमार, लिग्‍नाइट माइंस के सीनियर जीएम धनंजय कुमार थे।