बिरसा कृषि विवि में बड़ा फेरबदल, डीन एग्रीकल्‍चर बने डॉ डीके शाही, देखें किसे मिला क्‍या प्रभार

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय में बड़ा फेरबदल किया गया है। डॉ डीके शाही को डीन एग्रीकल्‍चर बनाया गया है। डॉ पीके सिंह को डायरेक्‍टर रिसर्च बनाया गया है। कई अन्‍य वैज्ञानिकों को भी प्रभार सौंपा गया है। इसका आदेश निदेशक प्रशासन ने जारी कर दिया है।

डॉ शाही इससे पहले निदेशक छात्र कल्‍याण थे। वह मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के अध्‍यक्ष भी हैं। वे विभाग में कई राष्‍ट्रीय एवं अंतरराष्‍ट्रीय अनुसंधान परियोजनाओं में भी काम कर चुके हैं। वर्तमान में दो राष्‍ट्रीय परियोजनाओं में काम कर रहे हैं।

डॉ पीके सिंह

इन वैज्ञानिकों को प्रभार

डॉ डीके शाही                     डीन एग्रीकल्‍चर

डॉ एसके मल्लिक              नोडल ऑफि‍सर, आईसीएआर

डॉ एमके गुप्‍ता                  डीन पीजी, कॉलेज ऑफ बायोटेक्‍नोलॉजी

डॉ पीके सिंह                     डायरेक्‍टर रिसर्च

डॉ बीके अग्रवाल               डायरेक्‍टर स्‍टूडेंट वेलफेयर

डॉ एस करमकार              चेयरमैन, एग्रोनॉमी डिपार्टमेंट

डीन एग्रीकल्‍चर               एसोसिएट डीन, गढ़वा कृषि कॉलेज

डॉ शैलेश चट्टोपाध्‍याय       यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन

डॉ निभा बाड़ा                  डिप्‍टी डायरेक्‍टर इंर्फोमेशन, डीईई

डॉ बसंत उरांव                 डिप्‍टी/एसोसिएट लाइब्रेरियन, सेंट्रल लाइब्रेरी