Jharkhand : होली से पहले बीआरपी-सीआरपी को मिला तोहफा, मानदेय बढ़ाने की मंजूरी

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड में कार्यरत बीआरपी-सीआरपी को होली से पहले खुशखबरी मिलेगी। उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी के प्रस्‍ताव की मंजूरी दे दी है।

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने होली से पहले राज्य भर के BRP/CRP को तोहफा दिया है। अब शिक्षा परियोजना के तहत कार्यरत बीआरपी-सीआरपी के मानदेय में 50 फीसदी तक वृद्धि होगी। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

जानकारी हो कि राज्‍य में करीब 3 हजार बीआरपी-सीआरपी बीते 15 साल से काम कर रहे हैं। उन्‍हें सर्वशिक्षा अभियान के तहत रखा गया है। वे खुद को नियमित करने की मांग सरकार से लगातार कर रहे हैं।

बतातें चलें कि बीआरपी-सीआरपी के मानदेय में वर्ष 2019 में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। राज्‍य सरकार अपने संसाधन से उन्‍हें बढ़े हुए मानदेय का भुगतान कर रही है।