समाहरणालय में अनाधिकृत रूप से पार्क वाहनों को हटाने के निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • एक सप्ताह में वाहनों को नहीं हटाने पर होगी नीलामी की कार्रवाई

रांची। रांची समाहरणालय के पार्किंग स्‍थल में अनाधिकृत रूप से पार्क वाहनों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। एक सप्‍ताह में इन वाहनों को नहीं हटाने पर उसे नीलाम करने की कार्रवाई की जाएगी। समाहरणालय के पार्किंग स्थल में अनाधिकृत रूप से 30 वाहन पार्क हैं।

रांची समाहरणालय ब्लॉक A एवं B के पार्किंग स्थल में अनाधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया है। रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी वाहन स्वामियों को 1 सप्ताह के अंदर अपने वाहन को पार्किंग स्थल से हटाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

एक सप्ताह के भीतर वाहन को पार्किंग स्थल से नहीं हटाने पर वाहन को निष्प्रयोजित करते हुए नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वाहनों पर किसी का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आए दिन वाहनों में आगजनी की घटनाओं की आशंका के मद्देनजर लंबे समय से पार्किंग स्थल में पार्क किए गए वाहनों को हटाने का निर्देश दिया गया है, ताकि समाहरणालय परिसर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो।

समाहरणालय ब्लॉक A के पार्किंग स्थल में कुल 16 वाहन जबकि ब्लॉक-B के पार्किंग स्थल में 14 वाहन अनाधिकृत रूप से पार्क हैं।