ईडी को पीछे छोड़ मेकॉन के डायरेक्‍टर बने सीजीएम प्रद्युम्न

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित मेकॉन के डायरेक्‍टर (प्रोजेक्‍ट्स) के लिए 23 फरवरी को इंटरव्‍यू नई दिल्‍ली में हुआ। इसमें कंपनी के एक सीजीएम ने ईडी को पीछे छोड़कर डायरेक्‍टर बने।

लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्‍यू के बाद डायरेक्‍टर (प्रोजेक्‍ट्स) के लिए प्रद्युम्न कुमार दीक्षि‍त के नाम की अनुशंसा कर दी। वह वर्तमान में कंपनी में चीफ जेनरल मैनेजर (सीजीएम) के पद पर कार्यरत हैं।

इस पद के इंटरव्‍यू में दो कार्यकारी निदेशक (ईडी) सहित 8 अधिकारी शामिल हुए थे। कंपनी के ईडी उमेश कुमार विश्‍वकर्मा और नीरज कुमार थे।

इसके अलावा मेकॉन के सीजीएम रंजीत कुमार, इंद्रनील सेन, बीएसएनएल के सीनियर जेनरल मैनेजर शिवेंद्र नाथ, सेल के सीजीएम संजय कुमार और महानगर गैस लिमिटेड के वाइस प्रसीडेंट (प्राजेक्‍ट्स) गुरविंदर सिंह आनंद भी इंटरव्‍यू में शामिल हुए।