उत्तर प्रदेश। प्यार की न तो जाति होती है और न धर्म। यह बात यहां उत्तर प्रदेश के बरेली में चरितार्थ हुई। शुक्रवार की रात 21 साल की युवती ने मुस्लिम से हिंदू धर्म अपना लिया। युवती ने शुक्रवार रात मणिनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम मंदिर में अपने प्रेमी शरण के साथ सात फेरे लिए हैं।
आचार्य केके शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी कराई। यह पिछले 9 साल में 68 मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू लड़कों से करा चुके हैं। शादी के बाद महिमा मौर्य ने कहा कि मैने मुस्लिम धर्म त्याग दिया है और अब आजीवन हिंदू रहूंगी। वहां तरह-तरह की यातनाएं मिलती थीं और परिवार से जान का खतरा जताकर 1 सप्ताह पहले घर छोड़ दिया था। अब मेरा उस घर में कुछ नहीं है।