RPF में वैकेंसी को लेकर रेल मंत्रालय ने बताई ये महत्‍वपूर्ण बात

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। आरपीएफ (RPF) में 9000 पदों वैकेंसी निकली है। बिना देर किए इसके लिए आवेदन करें। इस तरह के मैसेज विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म और मीडिया के माध्‍यम से प्रसारित की जा रही है।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 9000 पदों पर भर्ती की जा रही है। भर्ती के संबंध में सोशल और विभिन्‍न मीडिया में संदेश प्रसारित किया जा रहा है।

रेल मंत्रालय के मुताबिक यह गलत मैसेज है। आरपीएफ में इन पदों पर फिलहाल किसी तरह की कोई नियुक्ति नहीं की जा रही है। ऐसे मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है।

लोगों के मार्गदर्शन के लिए यह सूचित किया गया है कि आरपीएफ या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइटों या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।