विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के युवाओं के लिए खुशखबरी। पंचायत के सभी वार्डों के युवाओं के बीच खेल सामग्री का वितरण 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जाएगा। मुखिया अनीता देवी ने यह जानकारी दी।
मुखिया ने बताया कि पंचायत के सभी 14 वार्डों में 2- 2 फुटबॉल, 1-1 बैट बॉल व पंचायत के सभी विद्यालयों में 1-1 फुटबॉल, 1-1 बैट बॉल और लड़कियों को 2-2 जोड़ी बैडमिंटन दिए जाएंगे। पंचायत के युवा और बच्चों को खेलकूद के प्रति रुचि बढ़ाने व उनके सर्वांगीण विकास के लिए यह निर्णय लिया गया है।
मुखिया ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है। खेल के माध्यम से बच्चे अपना करियर भी बना सकते हैं। पंचायत स्तरीय एक खेल समिति का भी गठन किया जाएगा, जिसके माध्यम से बच्चों को खेल क्षेत्र में उनके प्रतिभा को निखारने के लिए अंतर वार्ड व अंतर स्कूल प्रतियोगिता कराने का भी निर्णय लिया जाएगा।