चतरा में एनएच से नावाडीह तक चौड़ी और मजबूत होगी सड़क, सीएम की मंजूरी

झारखंड
Spread the love

रांची। चतरा जिला अंतर्गत NH-100 (पुलिस लाइन) से नावाडीह (MDR-099 पर) पथ (लंबाई 17.600 किमी) को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। इसके चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य पर (यूटिलिटी शिफ्टिंग एवं भू-अर्जन सहित) 39 करोड़ 22 लाख 14 हजार 900 रुपये खर्च होंगे। इससे संबंधित संलेख प्रारूप पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी स्वीकृति दी है।

प्रस्तावित पथ बगोदर-चतरा राष्ट्रीय उच्च पथ पर NH-100 पर स्थित पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर द्वारी रौल पथ MDR-099 पर स्थित नावाडीह तक जाती है। वर्तमान में इस पथ के कैरिजवे की औसतन चौड़ाई 3.00 मी (सिंगल लेन) है, जिसे इंटरमीडिएट लेन (कैरिजवे-5.5 मी) में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का प्रस्ताव है। पथ नेटवर्क को सुदृढ़ करने एवं पथ घनत्व को बढ़ाने के लिए इस पथ की उपयोगिता अधिक है।