रांची। झारखंड से राज्यसभा की सीट कांग्रेस को मिलेगी। सीएम हेमंत सोरेन की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद इसपर निर्णय हो चुका है। औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। उम्मीदवार का एलान आज हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन के बीच राज्यसभा के उम्मीदवार को लेकर फैसला हो चुका है। कांग्रेस को राज्यसभा सीट मिलेगी। सोनिया गांधी और हेमंत सोरेन की बातचीत के दौरान इसपर निर्णय हो चुका है।
इस बारे में झारखंड के कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि अभी तक फैसला मेरी जानकारी में नहीं है, परंतु हम कह सकते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और झारखंड सीएम के बीच सकारात्मक बातचीत हुई। हम समझते हैं कि आज ही सूची आ जाएगी। कांग्रेस के संदर्भ में बातचीत हुई है। कांग्रेस का उम्मीदवार होगा।
जानकारी हो कि 28 मई को झामुमो के विधायक दल की बैठक हुई थी। इसमें पार्टी की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी देने पर चर्चा हुई। पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि बैठक में प्रत्याशी के नाम पर निर्णय नहीं हो पाया है। सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली जा रहे हैं। वहां पर सोनिया गांधी से मिलकर प्रत्याशी के नाम पर अंतिम निर्णय हो जाएगा।
केंद्रीय महासचिव ने कहा था कि झामुमो हर हाल में राज्यसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया था।