- CIP और FLAIR पर एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर
रांची। बच्चों और युवावर्ग में इंटरनेट के अत्यधिक उपयोग से होने वाले विकार काम पर होगा। इससे संबंधित मानसिक समस्या पर भी सघनता से कार्य किया जाएगा। इसे लेकर झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित केन्द्रीय मनःचिकित्सा संस्थान (CIP) और Forum for Learning and Action with Innovation and Rigour (FLAIR) के बीच 7 जनवरी को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
एमओयू में वर्णित साझा कार्यक्रम के अनुसार CIP के साथ मिलकर FLAIR झारखंड के स्कूल एवं कालेज में इंटरनेट सुरक्षा और इससे संबंधित मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर ऑउटरीच कर जागरुकता, काउंसेलिंग, रेफरल इत्यादि पर विशेष रूप से कार्य करेगा। इससे संबंधित शोध, प्रकल्प, सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जायेगा।
इस विषय पर FLAIR पूरे भारत में विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर एवं झारखंड में इंटरनेट के सकारात्मक उपयोग और इससे जुड़े सुरक्षा, एडिक्शन, कानूनी जागरुकता, तकनीकी सुरक्षा इत्यादि पर बच्चों एवं युवावर्ग के बीच कार्य कर रहा है।
सीआईपी की ओर से निदेशक प्रो (डॉ) बासुदेब दास एवं FLAIR की ओर से एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अजय कुमार सिन्हा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय मनःचिकित्सा संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर, साइकिएट्री डॉ सौरभ खानरा एवं डॉ निशांत गोयल और FLAIR के रीजनल डायरेक्टर नीरज सिन्हा, SHICAA की ओर से अमित कुमार (मैत्री मंच) एवं प्रमोद कुमार (जन सहभागी विकास केन्द्र) उपस्थित थे।
इस अवसर पर एम्स (नई दिल्ली) के डॉ यतनपाल सिंह बलहारा एवं निम्हांस (बंगलोर) के डॉ मनोज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।