रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित गोस्सनर कॉलेज में गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि सह महाविद्यालय के चेयरमैन मॉडरेटर जोहन डांग ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर अंतर विभागीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत किए गए।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को कहा कि आप देश के भविष्य है। देश को आगे बढ़ाने वाले हैं। जब आसपास समस्या देखते है, तब समाधान आपही कर सकते है। भारत के विकास में आपको अपनी भूमिका अदा करनी है।।
इस अवसर पर अंतर विभागीय भाषण, स्लोगन लेखन, ड्रॉइंग और रील मेकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। देश रंगीला रंगीला सहित कई देशभक्ति गीतों में विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गए। आदित्य ने एकल गीत प्रस्तुत किए। एनएसएस सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, भाषण आदि प्रस्तुत किए।
कॉलेज की प्रो इंचार्ज इलानी पूर्ति ने शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बर्सर प्रो आशा रानी केरकेट्टा ने विशिष्ट अतिथि चंदर मिंज का स्वागत किया।
मंच संचालन डॉ एसके मुर्मू और डॉ सुब्रतो कुमार सिन्हा ने किया। प्रो बीएल भक्ता ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित नॉन टीचिंग स्टाफ भी मौजूद थे।