सीसीएल गांधीनगर अस्‍पताल : मरम्‍मत पर करोड़ों खर्च, कचड़ा डालने की व्‍यवस्‍था नहीं

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल का केंद्रीय अस्‍पताल रांची के गांधीनगर में है। यहां पूरी कंपनी के कोने-कोने से कर्मी और उसके परिजन इलाज कराने आते हैं। हालांकि उन्‍हें छोटी-छोटी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।

गांधीनगर अस्पताल की बीते दो महीने से मरम्‍मत की जा रही है। इसपर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। हालांकि मरीजों को पर्याप्‍त सुविधा नहीं मिल पा रही है।

मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्‍पताल में भर्ती मरीजों के वार्ड में बेड के पास कचड़ा डालने की कोई व्यवस्था नहीं है। एक गमला तक उपलब्‍ध नहीं कराया जा रहा है।

कचरा डालने के लिए मरीज के परिजनों ने गमला/डस्‍टबीन की मांग की। सफाई कर्मचारी ने बताया कि‍ गमला/डस्टबिन नहीं है।

कई मरीजों ने इसकी शिकायत अस्‍पताल के इंचार्ज डॉ रत्‍नेश जैन से भी की। उन्‍होंने मामले को देखकर कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com जल्‍द सीसीएल के गांधीनगर केंद्रीय अस्‍पताल की अव्‍यवस्‍था पर एक सीरीज शुरू करने जा रहा है। ये खबर उन मरीज के परिजनों की जुबानी होगी, जो भर्ती रहकर हालात से रूबरू हो चुके हैं।