एक्टर शुभकिशन शुक्ल टीवी शो ‘परशुराम सीजन 2’ में आएंगे नजर

मनोरंजन
Spread the love

  • अतरंगी चैनल पर होगा जल्द प्रसारित

पटना। मशहूर फिल्म अभिनेता शुभकिशन शुक्ल चर्चित टीवी शो ‘परशुराम सीजन 2’ में नजर आएंगे। इस शो में वह एक खास किरदार में नजर आने वाले हैं। यह एपिसोड दो भाईयों के बीच के रिश्ते पर आधारित होगा, जिसकी शूटिंग हो चुकी है। यह शो इसी हफ्ते अतरंगी टीवी चैनल पर प्रसारित भी होने वाला है। यह जानकारी खुद शुभकिशन शुक्ल ने दी।

शुभकिशन शुक्ल ने टीवी शो ‘परशुराम सीज़न 2’ के बारे में बातचीत के दौरान बताया कि यह शो यह दो भाईओं राजरतन और मानिरतन की कहानी पर आधारित है। मेरा किरदार मनिरतन का है, जो अनोखा और अद्भुत है। मनिरतन चालाक और तेज बुद्धिमत्ता दिमाग का होता हैं, लेकिन कमाई के मामले में थोड़ा कम रहता है। इसलिए वह अपने छोटे ही भाई के धन पर बराबरी के हिस्से के लिए नजर गड़ाए रखता हैं।

दो भाइयों के बीच की बहुत ही अच्छी और सुंदर सी कहानी हैं, जिसे दर्शकों को देखकर बहुत मजा आने वाला हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यह शो इसी हफ्ते अतरंगी टीवी पर शाम 7.30 बजे आने वाला है। उन्होंने बताया कि शो ‘परशुराम सीज़न 2’ का निर्माण अतुल्यम प्रोडक्शन से हुआ है। इसके निर्देशक विजय के सैनी और निर्माता विजय यादव हैं। 

शुभकिशन यूपी के रहने वाले हैं। उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक एल्बम से की थी। अपनी मेहनत और लगन से आज इंडस्ट्री में एक अभिनेता के तौर पर भी मुक्कमल पहचान बनाई।

जल्द ही उनकी हिन्दी सॉर्ट फिल्म भी आने वाली है, जिसका नाम ‘जय भागवत’ है। यह OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले वे गाने और जी गंगा पर प्रसारित होने वाले भोजपुरी के पॉपुलर टीवी सीरियल ‘बंधन टूटे ना’ में काम कर चुके हैं।