शिक्षा सचिव से मिला शिक्षक संघ, कहा- सभी भ्रांतियां दूर

झारखंड
Spread the love

  • तीन बजे तक ही विद्यालय में रहेंगे शिक्षक

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव के रवि कुमार से 21 दिसंबर को मुलाकात की। उनसे मिलकर स्कूल टाइमिंग, अवकाश स्वीकृति प्रक्रिया और लिपिकीय कार्य के कारण वेतन बंद करने एवं छुट्टियां रद्द करने को लेकर चर्चा की।

संघ के मुताबिक शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षकों के अवकाश स्वीकृति में उत्पन्‍न भ्रांतियां को दूर करने के लिए एक संशोधन पत्र जल्द ही निर्गत कर दिया जाएगा। शिक्षक पूर्व की प्रक्रिया से ही छुट्टी ले सकेंगे। सहायक शिक्षक प्रधानाध्यापक से, प्रधानाध्यापक प्रखंड या क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी से और सहायक अध्यापक छुट्टी प्रधानाध्यापक से लेंगे। उन्होंने अपने अधीनस्थ पदाधिकारी कुमुद सहाय को तत्काल बुलाकर पत्र निर्गत करने को निर्देशित किया।

संघ के मुताबिक स्कूल का दैनिक संचालन अपराह्न 3 बजे तक ही होगा। हाल में निर्गत पत्र मिड डे मिल का समय परिवर्तन से संबंधित है ना कि स्कूल समयावधि से। इस संबंध में स्पष्टीकरण निर्गत करने वाले पेटरवार प्रखंड के आरईओ के पत्र पर तत्काल बोकारो डीएसई को फोन करके बात की। 3 बजे तक ही स्कूल संचालित करने की बात कही।

सचिव ने कहा कि लिपिकीय काम के कारण वेतन बंद नहीं होगा। ना ही छुट्टियां रद्द की जायेंगी। फिलहाल मुख्य सचिव द्वारा दवाब दिए जाने के कारण जिलों से ऐसे पत्र निकल रहे हैं। जल्द सब ठीक हो जायेगा।

29 दिसंबर की विभागीय बैठक में सभी जिलों को और भी स्पष्ट रूप से निर्देश दे दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र चौबे, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रवक्ता नसीम अहमद और सोशल मीडिया प्रभारी अजय ज्ञानी शामिल थे।