नीतीश कैबिनेट की बैठक में इन 13 एजेंडों पर लगी मुहर, डायल 112 के लिए 7808 पदों पर जल्द होगी बहाली

बिहार देश
Spread the love

पटना। मंगलवार को मुख्य सचिवालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कुल 13 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगी है. डायल 112 के लिए 7808 पदों पर बहाली की स्वीकृति दी गयी है.

वहीं औरंगाबाद के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सुमन को लगातार अनुपस्थित रहने पर सेवा से बर्खास्त किया गया है. इसके अलावा पुलिस विभाग में पदों के सृजन को मिली मंजूरी.

तारामंडल के लिए 2 करोड़ 40 लाख की मंजूरी. स्कूलों में बेंच- डेस्क के लिए 50 करोड़ की मंजूरी. विशेष सर्वेक्षण मानदेय नियमावली 2022 को मंजूरी मिली है.