रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 25 दिसम्बर को

झारखंड खेल
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिगावां बस स्टैंड स्थित खेल मैदान में स्वर्गीय रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 25 दिसम्बर को होगा। कमेटी के अध्यक्ष बिपुल कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।

अध्‍यक्ष ने बताया कि पंसा और गोड़ाडीह गांव की टीम के बीच सुबह 11.30 बजे से खेल प्रारम्भ होगा। मुख्य अतिथि के रूप में मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह होंगे। प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय, उतरी भाग 04, दक्षिणी भाग 05 के जिला परिषद व मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता को 8 हजार रुपए नकद, ट्रॉफी व टीशर्ट भी प्रदान किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष ने खेल प्रमियों से आग्रह करते हुए हजारों की संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर फाइनल मुकाबला का आनंद लेने की अपील की है।

विदित हो कि आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उदघाटन उक्त सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर 13 दिसम्बर को उदघाटन किया गया था।