प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर 25 दिसंबर से मारवाड़ी भवन में, कराएं निबंधन

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन और मारवाड़ी सहायक समिति के संयुक्त तत्वावधान एवं कंचन सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) के सहयोग से प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में किया गया है।

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया ने संयुक्त रूप से बताया है कि इस शिविर में उदयपुर से आए चिकित्सकों द्वारा कमर और घुटने के दर्द का इलाज एवं उपचार किया जाएगा।

शिविर के लिए अग्रिम निबंधन कराना होगा। निबंधन 20 दिसंबर से मारवाड़ी भवन में किया जाएगा। 250 मरीजों का ही निबंधन होगा। उनका ही इलाज होगा।

शिविर में मरीजों को तीनों दिन चिकित्सकों द्वारा तय सीमा के अनुसार आना होगा। उन्होंने लोगों से शिविर से लाभ उठाने की अपील की है। उक्त जानकारी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।