माता समिति रसोईयों की कुकिंग प्रतियोगिता, ये स्कूल विजेता

झारखंड
Spread the love

रांची। कांके स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में मध्य विद्यालय अरसंडे में प्रखंड स्तरीय प्राथमिक और मध्य विद्यालय के बीच माता समिति रसोईया की कुकिंग प्रतियोगिता शुक्रवार को हुई। इसमें कई प्रतियोगी शामिल हुए। सभी ने लजीज व्यंजन बनाकर परोसा।

रसोईयों ने मड़वा रोटी, चिल्ला चपाती, अंडा पकौड़ा, राजमा चावल, समोसा, बेसन बर्फी, कद्दू का हलवा, सब्जी, मिक्स दाल भात सब्जी बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांके बीइईओ सुरेश चौधरी ने की।

निर्णायक मंडली में चिकित्सा पदाधिकारी, कांके सीडीपीआईओ, बाल सांसद सुकुरहुटू व बोडे़या और बीपीओ शामिल थे।

निर्णायक मंडली ने राजकीय मध्य विद्यालय (बीआईटी मेसरा) एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय (खिजुरटोली उर्दू) के रसोईया को विजेता घोषित किया। राजकीय मध्य विद्यालय (मालश्रृंग) के रसोईया का उपविजेता के रूप मे चयन किया गया।

प्रतिभागियों में विजेताओं को बीईईओ सुरेश चौधरी और अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने मेडल देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मंजू विलुंग, डॉ यासमीन जहां, इमरोज अंसारी, सरिता तिर्की, राजेश्वर महतो, इलिन डडेल, धर्मेंद्र कुमार, जैनुल आबेदीन, समीर ललित तिर्की, संगीता कुमारी आदि शामिल थे।