रांची। कांग्रेस विधायक ममता देवी की विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई है। कोर्ट ने ममता देवी समेत अन्य को पांच साल की सजा सुनाई है। 10 हजार का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया।
इसके बाद क्षेत्र में इस बात की चर्चा तेज हो गई कि जिस गोला गोलीकांड से वह हीरों बनी थीं, आज उसी ने उनकी विधानसभा सदस्यता छीन ली। जेल में बंद ममता और बाहर खड़ी दो साल की बेटी की फोटो दिखाकर लिए थे वोट।