jharkhand : साल 2023 में इस दिन बंद रहेंगे सरकारी ऑफिस, आदेश जारी

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने साल 2023 में सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित कर दिया है। इसका आदेश 5 दिसंबर, 2022 को कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया।

जारी आदेश में कहा गया है कि कार्यपालक आदेश के तहत झारखंड सरकार के अधीन सभी कार्यालय एवं राजस्व कार्यालय इन तारीखों को बंद रहेंगे। चांद देखने के अनुसार मुस्लिम त्योहारों के लिए निर्धारित अवकाश की तिथि में परिवर्तन हो सकता है।

राज्य सरकार के अधीन सचिवालय एवं संलग्न कार्यालयों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह प्रणाली और क्षेत्रीय कार्यालयों में 6 दिवसीय कार्य सप्ताह प्रणाली पहले की तरह लागू रहेंगी। बैंक लेखा वार्षिक बंदी सरकारी प्रतिष्ठान और कार्यालयों में लागू नहीं होंगे।

ये है छुट्टी की सूची