रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ से कांग्रेस विधायक ममता देवी को न्यायालय ने दोषी करार दिया है। उन्हें 12 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। उनपर लगे धाराओं से उनकी विधायकी जाने का खतरा मंडरा रहा है।
हजारीबाग के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने रामगढ़ के आईपीएल गोलीकांड में विधायक ममता देवी को दोषी करार दिया। उनके सहित 13 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। सजा का एलान 12 दिसंबर को किया जाएगा।
दोषी करार दिए जाने के साथ ही विधायक सहित अन्य दोषियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। सरकार की तरफ से पैरवी अधिवक्ता शंकर बनर्जी ने की। उनका कहना है कि वे कोर्ट से दोषियों को अधिक से अधिक सजा देने की मांग करेंगे।
माना जा रहा है कि ममता देवी पर जो धाराएं लगाई गई है, उसमें उन्हें तीन साल तक की जेल हो सकती है। नियम के मुताबिक दो साल से अधिक की सजा होने पर ममता देवी की विधायकी चली जाएगी।