जीवन में सफलता चंद लोगों को ही तुरंत मिलती है : डॉ तांतिया

झारखंड
Spread the love

  • रांची कृषि महाविद्यालय के एलयूमिनाई ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित

रांची। रांची कृषि महाविद्यालय के एलयूमिनाई एवं संयुक्त आयुक्त (जीएसटी एवं कस्टम) डॉ हेमंत कुमार तांतिया ने सोमवार देर शाम कृषि संकाय के विद्यार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जीवन में उत्साह में कभी कमी नहीं लानी चाहिए. कृषि विज्ञान के छात्रों को करियर के लिए अपार मौके है. करियर निर्माण में मौके का लाभ उठाये. अपने ज्ञान को कृषि विज्ञान या अपने मूल विषय तक सीमित नहीं रखें. आज के युग में सफल होने के लिए ओवरआल ज्ञान का होना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. जीवन में नियमित पढ़ाई, कठिन मेहनत, संगीत, रुचि एवं अध्यात्म को शामिल करें.

डॉ तांतिया ने कहा कि बेहतर करने की क्षमता सभी में होती है. अपनी क्षमता को पहचाने और अपने पर हमेशा विश्वास बनाये रखें. धीरे-धीरे अपनी क्षमता को आगे बढ़ाये। उसे पूर्णता प्रदान करें. जीवन में सफलता चंद लोगों को ही तुरंत मिलती है. सफलता के स्थायित्व के लिए लगन एवं संयम के साथ निरंतर प्रयास जरूरी है.

डॉ तांतिया ने कहा कि कृषि शिक्षा से जुड़े छात्र किसान मेला, किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं किसानों से संपर्क कर उनकी समस्यायों से अवगत और निदान से काफी विषय ज्ञान अर्जित कर सकते हैं. छात्र जीवन में उन्हें रांची कृषि महाविद्यालय से अनुशासन एवं समय प्रबंधन की सीख मिली. जिससे हमें करियर को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली.

कॉलेज में क्रिकेट खेल एवं संगीत क्षमता की रुचि ने देश के जाने-माने सेलेब्रेटी से मिलने और उनसे काफी कुछ सिखने को मिला. उन्होंने छात्रों संग सचिन तेंदुलकर एवं महेंद्र सिंह धोनी से सबंधित अनेकों प्रेरक वाक्यों को विद्यार्थियों संग साझा किया. अपनी झारखंड गाथा गीत के प्रसंग की चर्चा की.

इस अवसर पर कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने रांची के करमटोली निवासी डॉ तांतिया को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का लाल बताया. शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने छात्रों को डॉ तांतिया की सफल जीवन गाथा से प्रेरणा लेने की बात कही. जीवन में संघर्ष एवं परिश्रम से आगे बढ़ने और विश्वविद्यालय का मन बढ़ाने पर बल दिया.

मौके डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल ने भी अपने विचारों को रखा. कार्यक्रम का संचालन डीएसडब्ल्यू डॉ डीके शाही और धन्यवाद एरेक के उपाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार ने दी. मौके पर कृषि एवं वानिकी संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों सहित बड़ी संख्या में शिक्षक भी मौजूद थे.