तबादले पर बैंक ऑफ इंडिया के रोकड़ अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई

झारखंड
Spread the love

जमुआ (गिरिडीह)। बैंक ऑफ इंडिया की जमुआ शाखा के रोकड़ अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह को बैंक शाखा परिसर में शनिवार को भावभीनी विदाई दी गई। शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने समारोह की अध्यक्षता की।

अंसारी ने कहा कि मुख्य रोकड़ अधिकारी प्रमोद कुमार का 6 वर्ष का जमुआ शाखा में कार्यकाल प्रशंसनीय रहा। बिहार के पटना जिला के बैंक ऑफ इंडिया की दरियापुर शाखा में स्थांतरण हो गया है। पदस्थापन, स्थानांतरण और सेवानिवृति सरकारी सेवा का अभिन्न हिस्सा होता है।

सहायक शाखा प्रबंधक नंदलाल पासवान ने कहा कि‍ सरकारी सेवा में समन्वय स्थापित कर निष्ठापूर्वक कर्तव्य निभाने वाले अधिकारी की जहां भी पोस्टिंग होती है, कार्यकुशलता से अपनी अलग पहचान बना लेते हैं।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पोबी पंचायत बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि‍ रोकड़ अधिकारी बैंक के सभी सहायक, सहयोगिकर्मी, बीसी, ग्राहक के बीच अपनी अमिट छाप छोड़कर जा रहे है।

बैंक ऑफ इंडिया की खरगडीहा शाखा प्रबंधक चंद्र प्रकाश अग्रवाल, शिवानंद कुमार शर्मा बबलू, बैंक ऑफ इंडिया की जमुआ शाखा क्षेत्र पदाधिकारी संध्याकर सिंह, मुख्य रोकड़ अधिकारी शिल्पा कुमारी, सुजीत कुमार ने भी विचार रखें।

उक्त अवसर पर कार्यालय सहायक कामदेव कुमार सक्सेना, सहायक कर्मी नरेश कुमार विश्वकर्मा, राजकुमार राम राजू, मो शाहबान आलम धुरैता मोड़ आदि मौजूद थे।