सीसीएल को उत्‍पादन पर विशेष ध्‍यान देने का निर्देश दिया कोल इंडिया अध्‍यक्ष ने

झारखंड
Spread the love

  • कंपनी मुख्‍यालय में कार्य निष्पादन की समीक्षा की

रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सीसीएल के कार्य निष्पादन की समीक्षा की। अध्‍यक्ष ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं अधिकारियों से लक्ष्‍य हासिल करने के लिए उत्‍पादन पर विशेष ध्‍यान देने का निर्देश दिया।

इससे पूर्व सीसीएल के सीएमडी पीएम. प्रसाद ने अध्यक्ष का स्‍वागत कि‍या। उन्‍हें पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से कंपनी के कोयला उत्‍पादन, उपभोक्‍ताओं को कोयला आपूर्ति आदि की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।

बैठक में सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद, सीएमपीडीआई सीएमडी मनोज कुमार,  सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। सीसीएल के क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं अधिकारि‍यों ने वर्चुअल मोड से इस बैठक में भाग लिया।