तेली समाज की चुनावी प्रक्रिया शुरू, 15 जनवरी से भरे जाएंगे आवेदन

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज, लोहरदगा की कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई। इसकी अध्‍यक्षता संरक्षक प्रो शिवदयाल साहु ने की। इसमें चुनाव कराने सहित कई प्रस्‍ताव पर सदस्‍यों ने निर्णय लिए।

सदस्‍यों ने 10 जनवरी से 17 जनवरी’ 23 तक समाज बहुल गांवों में प्रचार प्रसार करने का प्रस्‍ताव पारित किया। तय हुआ कि इस बार जिला समिति, महिला समिति एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए 15 से 21 जनवरी’ 23 तक आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा किये जाएंगे।

आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ जमा होगा। आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा पावरगंज स्थित होटल नोवेल्टी पावरगंज और राणा चौक स्थित डॉ टी साहु के क्लिनिक में किया जा सकेगा। नाम वापसी 25 से 27 जनवरी तक होगा।

बैठक में प्रदेश के मुख्य संरक्षक डॉ टी साहु, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद साहु, कार्यवाहक कैलाश साहु, संरक्षक अजय पंकज, कृष्णा साहु, विजय साहु, जगेश्वर साहु, लाखपति साहु, मनोज साहु, राजु साहु, सोहन साहु, शिवशंकर साहु आदि। मौजूद थे।