बीआईटी मेसरा में 27 दिसंबर से होगी मेगा गणित संगोष्ठी

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। बीआईटी मेसरा 27 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक संस्थान के क्लोज्ड एम्फीथिएटर हॉल (CAT) में द इंडियन मैथमेटिकल सोसाइटी के सहयोग से एक मेगा गणित संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। साल, 1907 में स्थापित इंडियन मैथमेटिकल सोसाइटी (IMS) देश की सबसे पुरानी गणितीय सोसाइटी है।

सोसाइटी देश के विभिन्न स्थानों पर अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित करती है। इंडियन मैथमैटिकल सोसाइटी का आगामी 88वां वार्षिक सम्मेलन बीआईटी मेसरा, रांची में आयोजित किया जाएगा। संस्थान के कैट हॉल में 27 दिसंबर 2022 को इसका उद्घाटन किया जाएगा।

सम्मेलन का उद्देश्य गणित के क्षेत्र में नवीनतम विकास के बराबर रखना है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (कानपुर) के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर पद्मश्री डॉ मणींद्र अग्रवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। डॉ अग्रवाल इंडियन एकेडमी ऑफ साइंसेज, बैंगलोर, द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (इंडिया), इलाहाबाद और द इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के फेलो हैं।

इस सम्मेलन को आईएमएस के अध्यक्ष एसडी अधिकारी संबोधित करेंगे। इसकी अध्यक्षता बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना करेंगे। डॉ एस. पाढ़ी, गणित विभाग बीआईटी मेसरा स्थानीय आयोजन सचिव, डॉ एससी चक्रवर्ती और डॉ पी तिवारी सम्मेलन के संयुक्त सचिव के रूप में जुड़े हुए हैं।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में तीन सौ से अधिक प्रतिभागी, प्रतिष्ठित प्रोफेसर, शोधार्थी और स्नातकोत्तर छात्र दुनिया भर के शोध पत्र और पोस्टर प्रस्तुतियां देंगे।