नई दिल्ली। श्रीलंका, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है। दौरे के क्रम में कई T-20 और वन डे सीरिज होंगे। इसकी शुरुआत 3 जनवरी से होगी। इस दिन मुंबई में श्रीलंका के साथ भारत की टीम पहला T-20 मैच खेलेगी।
BCCI ने इन टीमों के खिलाफ होने वाले T-20 और वन डे सीरिज के लिए तारीख और जगह का शिड्यूल किया जारी। इसके मुताबिक 27 जनवरी, 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला T-20 मुकाबला रांची के जेएससीए में खेला जाएगा।
ये है पूरा शिड्यूल






