अग्रवाल सभा की उपसमितियों के विभागीय संयोजकों की हुई घोषणा

झारखंड
Spread the love

रांची। अग्रवाल सभा रांची की कार्यकारिणी, स्थाई एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक महाराजा अग्रसेन भवन में हुई। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने इसकी अध्यक्षता की।

बैठक में अग्रवाल सभा द्वारा किए जा रहे कार्यों और श्रीअग्रसेन जयंती एवं सामूहिक विवाह की समीक्षा की गई। मौके पर अग्रवाल सभा की विभिन्न उप समितियों के संयोजकों की घोषणा की गई।

बैठक का संचालन अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज चौधरी और धन्यवाद उपाध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने किया।

बैठक में वरीय उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, सहमंत्री विजय कुमार खोवाल, सहित कार्यकारिणी स्थाई एवं विशेष आमंत्रित के सभी सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

ये है उपसमितियों के संयोजक

वैवाहिक समिति- भागचंद पोद्दार, अग्रसेन नगर निर्माण समिति- ललित कुमार पोद्दार एवं हरि परशुरामपुरिया, सहायता समिति- ओम प्रकाश अग्रवाल, भवन निर्माण- पवन कुमार पोद्दार, भवन आरक्षण- अनिल कुमार अग्रवाल।

प्रतिभा सम्मान एवं प्रोत्साहन समिति- सुरेश चंद्र अग्रवाल, संविधान संशोधन समिति- कमल कुमार केडिया, भवन व्यवस्था समिति- मनोज रूईया एवं आकाश अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ समिति- कौशल कुमार राजगढ़िया।

पुस्तकालय व सांस्कृतिक समिति- नरेंद्र कुमार नेवटिया, नरेश बंका, अग्रसर स्मारिका प्रकाशन समिति- निर्मल कुमार बुधिया एवं संजय सर्राफ सदस्यता समिति- अजय खेतान, जितेश अग्रवाल।

स्मृति प्रेरणा शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास समिति- प्रभाकर अग्रवाल, अमर अग्रवाल, पेयजल सेवा समिति- किशन पोद्दार, संजय बजाज स्थाई प्याऊ निर्माण समिति- मनोज रूईया, प्रमोद बगड़िया।

आशीर्वाद एवं संवेदना प्रपत्र समिति- शिवकुमार भावसिंहका, विनोद टिबड़ेवाल, जल संरक्षण एवं पर्यावरण समिति- किशन अग्रवाल, गौरव परशुरामपुरिया, सेवा समिति- रामाशंकर बगड़िया, सुरेश कुमार चौधरी।

महिला समिति- रूपा अग्रवाल, रीना सुरेखा, युवा समिति- मंजीत जाजोदिया, मनीष टांटिया, राजेश भरतिया, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं नेत्र चिकित्सा समिति- मनोज ढांढनिया, पवन कुमार कनोई।

अग्रसेन स्मारक व्यवस्था समिति- राजकुमार मित्तल, सुरेश पोद्दार, प्रवक्ता,मीडिया व प्रचार समिति- संजय सर्राफ, संचार व वेबसाइट समिति- आनंद जालान, अशोक लाठ, खेलकूद समिति- सौरव बजाज, रोहित पोद्दार, रक्तदान सेवा समिति- रमेश खेमका, सुनील केडिया।