सांसद डॉ निशिकांत दूबे का नया खुलासा, इन्‍हें भी बताया रडार पर

झारखंड
Spread the love

रांची। भाजपा के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में नया खुलासा किया है। उनके मुताबिक केंद्रीय एजेंसी के रडार पर दो और लोग हैं। वह प्रेम प्रकाश और विशाल चौधरी के बारे में पहले ही जानकारी दे चुके थे।

जानकारी हो कि डॉ दूबे पूजा सिंघल प्रकरण में लगातार नई-नई जानकारी दे रहे हैं। इससे पहले उन्‍होंने बताया था कि विशाल चौधरी के 12 मोबाइल से लगभग 210GB डाटा मिला। उनके मुताबिक यह लगभग 1 लाख पेज कागज या 60 फि‍ल्म का मैटेरियल के बराबर है।

सांसद ने रविवार को ट्व‍िट करते हुए लिखा, ‘झारखंड-माइनिंग-माफिया-पार्टी यानी (JMM) के कुनबे की रात की नींद उड़ चुकी है। माइनिंग घोटाले से जुड़े लेनदेन की जानकारी सामने आ रही है। भ्रस्टाचार में लिप्त सब अंदर जाएंगे।‘

आगे डॉ दूबे ने लिखा, ‘शिवकुमार ठेकेदार, मंटू उर्फ राजीव सिंह भी रडार पर।‘

सांसद ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पर भी कटाक्ष किया। उन्‍होंने लिखा, ‘झारखंड में पंकज भैया के ख़ौफ़ से जैसे सबलोग डरते हैं वैसे ही ED व CBI भी कल के उनके इंटरव्यू के बाद डर गई ? ऐसे चैलेंज करते रहिए भैया सब एजेंसी डरे भाग जाएगा।‘