मानसिक कल्याण के क्षेत्र में नवाचार लाएंगे ट्रिपल आईटी और सीआईपी

झारखंड
Spread the love

रांची। ट्रिपल आईटी रांची द्वारा 25 से 28 नवंबर, 2022 तक ग्लोबल मेंटल हेल्थ एवं पब्लिक हेल्थ चैलेंजेज एंड इनोवेशन पर 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन शुक्रवार को ट्रिपल आईटी के जुप्मी कैंपस में हुआ।

उद्घाटन समारोह में गेस्ट ऑफ़ ऑनर सीआईपी के निदेशक प्रो. बासुदेव दाह, संस्थान के निदेशक प्रो. विष्णु प्रिये, सीआईपी के डॉ. सौरव खानरा, सम्मलेन के संयोजक डॉ. जयदीप पति, सह संयोजक डॉ. बम बहादुर सिन्हा और डॉ. शालिनी महतो सहित सम्मलेन के प्रतिभागी, संस्था के शिक्षक, अधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

सम्मलेन में देश विभिन्न राज्यों सहित अमेरिका, डेनमार्क, टर्की, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और इज़राइल जैसे देशों से भी प्रतिभागी अपने विचार साझा करेंगे।

इस अवसर पर प्रो. बासुदेव ने आज की गतिशील दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को साझा किया। उन्होंने यह बताया कि कैसे ट्रिपल आईटी रांची और सीआईपी के बीच सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए समाधानों के साथ आने में मदद कर सकता है।

प्रो. विष्णु प्रिये ने बताया कि कैसे इन वर्षों में संस्थान ने आकार लिया। कैसे यह क्षेत्र उनके अध्ययन का एक बिल्कुल नया क्षेत्र है। इसमें उद्यम करना न केवल हमें मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा, बल्कि अध्ययन का एक नया आयाम भी देगा|

प्रौद्योगिकी और चिकित्सा विज्ञान को एक साथ लाने और मानसिक कल्याण के क्षेत्र में नए नवाचार लाने के उद्देश्य से ट्रिपल आईटी रांची और सीआईपी रांची के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।