जीएम सहित सीसीएल के कई अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल के माइनिंग संवर्ग के कुछ जीएम सहित कई अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी गई है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश के मुताबिक एनके एरिया के केडीएच के पीओ जे अब्राहम की पोस्टिंग एनके एरिया के जीएम ऑफिस में कर दी गई है।

बीएस एरिया के जीएम (ओपी) बिनोद कुमार को एनके एरिया के केडीएच का पीओ बनाया गया है।

ढोरी एरिया के एएडी ओसीएम में पीओ रहे बीपी गुप्‍ता को ढोरी एरिया का एसओ (माइनिंग) बनाया गया है।

हजारीबाग एरिया में रहे चीफ मैनेजर सुभाष चंद्र गुप्‍ता को रजरप्‍पा का पीओ बनाया गया है।

ढोरी एरिया के एसडीओसीएम में पीओ रहे कुमार सौरभ को ढोरी एरिया के एएडीओसीएम का पीओ बनाया गया है।

ढोरी एरिया में एसओ (माइनिंग) रहे चीफ मैनेजर अरविंद झा को ढोरी एरिया के एसडीओसीएम का पीओ बनाया गया है।

रजरप्‍पा के पीओ रहे चीफ मैनेजर बिनोद कुमार का तबादला बीएंडके एरिया में कर दिया गया है।

हजारीबाग एरिया के तापिन साउथ का पीओ रहे ओपी प्रसाद को केदला ओसी/यूजी का पीओ बनाया गया है।

तबादला होकर सीसीएल आए चीफ मैनेजर अतीश कुमार दिवाकर को हजारीबाग एरिया के तापिन साउथ का पीओ बनाया गया है।