रांची। फार्मर्स प्रोडूसर आर्गेनाइजेशन (एफपीओ) का इनपुट लाइसेंस पर 15 दिवसीय ट्रेनिंग बीएयू में रविवार से शुरू होगा। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के क्षेत्रीय कार्यालय रांची के संयुक्त तत्वावधान में यह हो रहा है।
बीएयू के कृषक भवन में आयोजित इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह और विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार बिस्ट होंगे।
नाबार्ड के सहयोग से पूरे प्रदेश में करीब 300 फार्मर्स प्रोडूसर आर्गेनाइजेशन (एफपीओ) कार्यरत है। नाबार्ड से वित्त संपोषित इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में विभिन्न एफपीओ से जुड़े करीब 50 मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ) एवं निदेशक मंडल (बीओडी) भाग लेंगे।
उद्घाटन समारोह का आयोजन कृषक भवन में प्रातः 11 बजे से होगा। यह जानकारी ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके झा ने दी।