जमशेदपुर। यह दुखद खबर जमशेदपुर से है। यहां के एमजीएम थाना क्षेत्र में रविवार को 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूटकर पिपला डैम में गिर गया। घटना से डैम में नहा रही एक बुजुर्ग महिला समेत चार बच्चे करंट से झुलस गए और उनकी मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं।
बता दें कि बिजली का तार डैम के ऊपर से गुजरा था और जर्जर स्थिति में था। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-33 को जाम कर दिया। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी रही, लेकिन ग्रामीण मुआवजा मिलने पर ही सड़क को जाम मुक्त करने की बात पर अड़े रहे। मृतकों में पिपला गांव की कुलाबेला महतो (65), कमल महतो (15), बिमल महतो (12) (दोनों भाई) और रोहित महतो (13) शामिल हैं।
एक मवेशी की भी करंट की चपेट में आने से मौत हुई है। इधर, डैम में ही नहा रहे सचिन महतो नामक युवक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया। घटना के बाद लोग चारों को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।