शिक्षकों ने पलामू के जनप्रतिनिधियों को सौंपा चार सूत्री मांग पत्र

झारखंड
Spread the love

पलामू। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अजाप्टा) की केंद्रीय समिति द्वारा तय चार सूत्री मांगों के समर्थन में दूसरे चरण के आंदोलन शुरू हो गया है। इसके तहत जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने पलामू जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा।

इस क्रम में छतरपुर पाटन की विधायक पुष्पा देवी, डालटनगंज के विधायक आलोक चौरासिया के साथ हुसैनाबाद हरिहरगंज के विधायक की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि अजीत सिंह को मांग पत्र की कॉपी सौंपी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विधायक से बात हुई। सकारात्मक आश्वासन मिला।

इस क्रम में कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को भी ज्ञापन दिया गया। त्रिपाठी ने सभी सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में स्‍पीकर ऑनकर शिक्षा सचिव के रवि कुमार से दूरभाष पर बात की। उनके द्वारा सकारात्मक आश्वासन मिला, लेकिन एमएसीपी और उत्क्रमित वेतनमान के बारे में कहा कि प्रत्यक्ष रूप से केवल मेरे अधीनस्थ नहीं है। आशातीत सहयोग करेंगे।

गैर शैक्षणिक कार्यों से विमुक्त करने की बात भी कही, लेकिन त्रिपाठी पूरी दृढ़ता से खंडन किये। शिक्षकों के मुताबिक बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक, जेएमएम के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंहा, जिला पार्षद अध्यक्ष को भी हार्ड कॉपी दिया गया। शिक्षक समस्याओं को मुख्यमंत्री को अवगत कराने का भी आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, प्रमंडलीय सोशल मीडिया प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, वरीय उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद, नंद कुमार, राम स्वरुप, संगठन मंत्री राजीव रंजन पांडेय, संयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी, विनय मांझी, प्रेस प्रवक्ता राजीव कुमार राजू, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद मोहन मौजूद थे।

इसके अलावा वरीय सदस्य नागेंद्र प्रसाद, हुसैनाबाद के प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र, कार्यकारिणी सदस्य धुरेंद्र पटेल, महेंद्र बैठा, उपेंद्र राम, हरिहरगंज से अध्यक्ष विजय राम, सचिव संतोष कुमार राय सहित सभी प्रखंडों के ऊर्जावान संघीय पदधारियों की उपस्थिति थी।