बाबा डीहवार संघ क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, विजेता टीम को मिलेंगे 11 हजार रुपए

झारखंड खेल
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह गांव स्थित पंचायत सचिवालय के समीप खेल मैदान में बुधवार से बाबा डीहवार संघ क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। मुख्य अतिथि युवा संघर्ष सेना के प्रमुख सह भाजपा युवा नेता अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय थे। मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। उन्होंने बैटिंग कर खेल का शुभारंभ किया।

मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है। खेल खेलने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। युवा खेल में रुचि लें। खेल के माध्यम से भी युवा करियर बना सकते हैं।

बता दें कि कांडी प्रखंड की गाड़ा खुर्द पंचायत के बनकट बनाम पलामू जिले के डाला झरना गांव की टीम के बीच खेल प्रारम्भ हुआ। बनकट की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया। डाला झरना गांव की टीम ने बनकट गांव की टीम को 27 रन से पराजित किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डाला झरना टीम के खिलाड़ी विकास कुमार को दिया गया। उन्होंने तीन ओवर में 10 रन व तीन विकेट झटके थे। टूर्नामेंट 29 दिसंबर तक चलेगा। मैच में विजेता टीम को शील्ड के साथ 11 हजार रुपए और उपविजेता टीम को शील्ड के साथ 5100 रुपए कमेटी की ओर से दिया जाएगा।

कॉमेंटेटर के रूप में डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार, एम्पायर दिवाकर चौबे व विकाश चौबे थे। मैच अति आकर्षक था। खेलप्रेमियों ने मैच का आनंद लिया। अंत में

मौके पर युवा संघर्ष सेना का केंद्रीय सचिव अविनाश पासवान, केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदयाल उपाध्याय, महासचिव विवेका पांडेय, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सत्येंद्र चौबे, जित्येन्द्र चौबे, अरुण चौबे, गोरख चौबे, बृजमोहन पांडेय, प्रियांशु चौबे, चिंटू चौधरी, निशांत चौबे, हिमांशु चौबे सहित दर्शक उपस्थित थे।