नई शिक्षा नीति और उसके प्रयोगात्मक आयामों से परिचित हुए शिक्षक

शिक्षा झारखंड
Spread the love

रांची। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित IILM विश्वविद्यालय के तत्‍वावधन में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन रांची के होटल कैपिटोल हिल में 5 नवंबर को किया गया। करीब दो घंटे चले इस कार्यक्रम में रांची शहर के विभिन्‍न स्‍कूल के शिक्षकों ने हिस्‍सा लिया।

विश्वविद्यालय की उपकुलपति तरुणा गौतम और अतिथि वक्ता वि‍कारुद्दीन ने शिक्षकों को नई शिक्षा नीति और उसके प्रयोगात्मक आयामों से परिचित कराया। आज के परिवेश में 21वीं शताब्दी के लिए जरूरी शिक्षा और दक्षता पर व्यापक परिचर्चा से नई शिक्षा नीति पर भ्रांतियों का समाधान किया गया।

परिचर्चा सेमिनार में शहर के सभी प्रमुख विद्यालयों डीपीएस, डीएवी, केन्द्रीय विद्यालय, कैंब्रियन पब्लिक स्‍कूल आदि के शिक्षकों ने हिस्सा लिया।