झारखंड को लूटने वालों के घर एक साथ हो छापेमारी : माधवलाल सिंह

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। आयकर विभाग द्वारा बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के निवास स्थान पर आज छापेमारी की गई। इसपर पूर्व विधायक माधवलाल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुर्भावना से ग्रसित होकर और किसी को टारगेट करके परेशान करने या बदला लेने की नियत से छापेमारी नहीं करनी चाहिए।

पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर छापेमारी ही करनी है तो ऐसे सभी लोगों के यहां की जाए, जिन्होंने झारखंड को लूटने का काम किया है। अपनी पेटी भरने और पैसों का बांध बांधने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चाहे अधिकारी हो, नेता हो, डॉक्टर हो या जनप्रतिनिधि, मंत्री और विधायक, उनके यहां भी छापेमारी हो। दूध का दूध पानी का पानी किया जाय।

माधवलाल सिंह ने कहा कि दोषियों को सजा देनी है तो पक्षपात, जात-पात, द्वेष की भावना से ऊपर उठकर राज्य और देश हित में ईमानदारी से काम करना होगा। वैसे सभी लोगों को कानून का पाठ पढ़ाना होगा, जिन्होंने झारखंड और देश को लूटने का काम किया है।

सिंह ने यह भी कहा कि मैं जब मंत्री था। विधायक भी रहा तब हमेशा विधानसभा में आवाज बुलंद करता रहा कि झारखंड को बचाना है। झारखंड सोने की चिड़िया है। इसे लूटने से बचाना है।