रांची। सेल कालोनी स्थित कम्युनिटी हॉल में 27 नवंबर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं मुफ्त दवा वितरण का आयोजन किया गया।
इसका आयोजन समाज सेवा की भावना से इस्पात महिला समाज द्वारा किया गया। शिविर में पहले रोगियों की जांच की गई। इसके बाद उन्हें जरूरत के अनुसार दवा दी गई।
इसके आयोजन में रिनपास सहित अन्य संस्थान से आये चिकित्सकों एवं इस्पात महिला समाज के सक्रिय सदस्यों ने अपना योगदान दिया। दिनभर चले इस शिविर में 617 रोगियों की जांच की गई। दवा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर इस्पात महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती इन्द्राणी बनर्जी, सचिव श्रीमती नमिता परीदा और उपाध्यक्ष श्रीमती सुनिता कुमारी ने सक्रिय सहभागिता रही।