शिक्षा सचिव करेंगे समीक्षा, विभाग ने इन बिंदुओं पर मांगी सूचना

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। शिक्षा सचिव के रवि कुमार प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से संबंधित कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस संबं‍ध में विभाग ने कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इस संबंध में विभाग के उप सचिव अरविंद कुमार सिंह ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 21 नवंबर को पत्र लिखा है।

उप सचिव ने लिखा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव द्वारा प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जानी है। समीक्षा बैठक के लिए निर्धारित एजेंडा के आलोक में आवश्यक सूचना उपलब्ध कराया जाना है।

इन बिंदुओं पर मांगी जानकारी

कुल कार्यरत शिक्षकों की संख्या। 15 नवंबर तक सेवा संपुष्‍ट किए गए शिक्षकों की संख्या।

15 नवंबर तक कुल शिक्षकों की संख्या, जि‍नके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया है। प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए शेष शिक्षकों की संख्या

8 नवंबर तक झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी गई या नहीं

शिक्षकों का युक्तिकरण और जोन निर्धारण कार्य पूर्ण हो चुका है अथवा नहीं

एसओपी के आधार पर शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी कार्य प्रगति की स्थिति

निलंबित एवं गायब शिक्षकों के संबंध में शिक्षक बार प्रतिवेदन

शिक्षण कार्य के अतिरिक्त प्रतिनियुक्‍त शिक्षकों की संख्या और शिक्षकवार प्रतिनियुक्ति से संबंधित प्रतिवेदन

शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से दर्ज हो रही है या नहीं

शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से दर्ज हो रही है या नहीं

शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को 15 नवंबर तक औजार बॉक्स और पेंसिल आदि की आपूर्ति कर दी गई है या नहीं

शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को 15 नवंबर तक पोशाक की आपूर्ति की जा चुकी है या नहीं।

शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खोलने संबंधी कार्य की प्रगति।

सरकारी शिक्षकों की समस्याओं एवं निदान के लिए राज्य सरकार का दिशा निर्देश संबंधित प्रतिवेदन।