डॉ अजिता सोरेन को मिला अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में अवार्ड

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित गोड्डा तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ (श्रीमती) अजिता सोरेन को बेस्ट पोस्टर पेपर प्रस्तुति के लिए प्रो एसके श्रीवास्तव अवार्ड 2021-22 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड भुवनेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में अजरा के अध्यक्ष डॉ बीवी डेविड एवं कार्यकारी सचिव डॉ आनंद प्रकाश ने प्रदान किया।

 अधिवेशन में डॉ सोरेन द्वारा रिलेटिव रेजिस्टेंस ऑफ गाल मिज विषयक शोध पत्र प्रस्तुत किया गया। इसके संयुक्त लेखक बीएयू कीट विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ रबिन्द्र प्रसाद एवं सह प्राध्यापक डॉ मिलन कुमार चक्रवर्ती भी थे।

इस 18वें अजरा अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में 4 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। इनमें दो तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता बीएयू के कीट विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ पीके सिंह एवं सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ रबिन्द्र प्रसाद ने की। अधिवेशन के तकनीकी सत्र के सफल संचालन के लिए डॉ पीके सिंह एवं डॉ रबिन्द्र प्रसाद को भी सम्मानित किया गया।

18वें अजरा अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन ओडिशा स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी, अंतरराष्ट्रीय संस्थान अजरा, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची, नेशनल राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट कटक, इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट फिलिपींस व इंडिया एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉर्टिकल्चरल साइंस बैंगलोर के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 12 नवंबर तक भुबनेश्वर स्थित होटल सूर्यांश में किया गया।

एडवांसेज ऑफ एप्लाइड जूलॉजिकल रिसर्चर टुवर्ड्स फ़ूड, फीड एंड न्यूट्रीशन सिक्यूरिटी एंड सेफ़र एनवायरनमेंट विषयक इस अधिवेशन में देश-विदेश के वैज्ञानिकों ने भाग लिया। बीएयू से सहायक प्राध्यापक डॉ (श्रीमती) अजिता सोरेन और डॉ शांति कुर्ली के अलावा कीट विज्ञान विभाग के पीजी छात्र मयंक कुमार ने अधिवेशन में भाग लिया।

बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने डॉ अजिता सोरेन को अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की। शुभकामनाएं दी है। उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन/कर्मशाला आदि आयोजनों में नये कॉलेज के सहायक प्राध्यापक की सहभागिता की जरूरत बताई। साथ ही ऐसे आयोजन में बीएयू के पीजी एवं पीएचडी छात्र-छात्राओं को शामिल करने की जरूरत जताई।