करूणा एनएमओ को सीएनजी वाहन उपलब्‍ध कराएगा सीएमपीडीआई

झारखंड
Spread the love

रांची। करूणा एनएमओ को सीएमपीडीआई सीएनजी वाहन उपलब्‍ध कराएगा। इसे लेकर सीएमपीडीआई और करूणा एनएमओ के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए।

सीएमपीडीआई (मुख्यालय) के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत करूणा एनएमओ को एक 5 सीटर ईको सीएनजी वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीम 7.43 लाख रुपये है।

इसे लेकर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आरके महापात्रो और करूणा एनएमओ की सचिव डॉ कुमकुम विद्यार्थी के बीच इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। इस मौके पर सीएमपीडीआई की सीएसआर टीम उपस्थित थी।

इस एमओए का उद्देश्य करूणा एनएमओ के छोटे-छोटे अनाथ बच्चों को उचित समय पर अस्पताल में इलाज उपलब्ध कराने एवं अन्य जरूरतों को पूरा करना है।