रांची। सीएमपीडीआई के ‘कोयल हॉल’ में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य में 1 नवंबर को संस्थान के कर्मियों के लिए 3 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। गैर-कार्यपालक कर्मियों के लिए भाषण प्रतियोगिता और कार्यपालक एवं गैर-कार्यपालक कर्मियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत थीम पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों में प्रथम-राहुल चक्रवर्ती, द्वितीय-दिलीप सिंह और तृतीय स्थान पर सतीश कुमार केशरी रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सीएमपीडीआई के पूर्व महाप्रबंधक (सतर्कता) विनोद सिन्हा, क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के मुख्य प्रबंधक (खनन) बीके पाण्डेय एवं मुख्यालय, रांची के मुख्य प्रबंधक सुदर्शन प्रसाद सम्मिलित थे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लगभग 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को सतर्कता जागरुकता सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में संस्थान के महाप्रबंधक (सतर्कता) पुष्कर, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) एसके ठाकुर, वरीय प्रबंधक के लक्ष्मण राव, प्रबंधक (खनन) जीवन विश्वास, उप प्रबंधक (वित्त) श्रीमती रीतु सिंह, कार्यालय अधीक्षक नंद लाल प्रसाद एवं पीएन सिंह की भूमिका अहम रही।