- कंपनी ने एसेंसिव एडुस्किल फाउंडेशन से किया समझौता ज्ञापन
रांची। सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत झारखंड की 40 महिलाओं को स्थाई आजीविका और आत्मनिर्भरता के लिए ‘ड्राइविंग की कौशल प्रशिक्षण परियोजना’ के लिए एसेंसिव एडुस्किल फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया। सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आरके महापात्रो और एसेंसिव एडुस्किल फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक-गवमेंट प्रोजेक्ट्स अभिषेक भट्टाचार्जी के बीच इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
इस परियोजना पर 7.40 लाख रुपये खर्च होगा। इस परियोजना की अवधि मोबिलाईजेशन से लेकर प्लेसमेंट तक छह महीने की है। मुख्य रूप से आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ी महिलाओं पर ध्यान केद्रित किया जाएगा, ताकि उन्हें भविष्य में अपनी आजीविका कमाने और सम्मान व गर्व के साथ जीवन यापन का सुनहरा मौका मिल सके।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रमुख कमियों को दूर करते हुए एक ऐसा कौशल सेट प्रदान करना है, जिनमें महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका सृजन करने की दक्षता/संभावना हो ताकि प्रशिक्षित महिलाएं भी राज्य के सतत आर्थिक विकास में योगदान दे सकें।