रांची। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को रांची के कांके प्रखंड के राड़हा और पिठोरिया पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों आवेदन आये, जिनमें कई आवेदनों पर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। लाभुकों के बीच परिसंपत्ति, विभिन्न प्रमाण पत्र, कम्बल वितरण सहित महिला समूहों के बीच ऋण का वितरण किया गया।
मौके पर बीडीओ शीलवंत भट्ट ने कहा कि लोगों में जागरुकता बढ़ी है, जिसके कारण जरूरमतंदों तक सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने में काफी हद तक सफलता मिल रही है। सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त करने व स्वीकृति हेतू अलग अलग स्टॉल लगाए गए हैं। अपनी समस्या से संबंधित आवेदन जमा करें, शीघ्र निष्पादन किया जाएगा।
जिला परिषद सदस्य हिना परवीन ने कहा कि राड़हा आदिवासी बहुल क्षेत्र है। रांची शहर से दूरी होने के कारण दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बनवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दिव्यांगता प्रमाणपत्र के अभाव में वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हैं।
प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार के महत्वकांक्षी योजना का लाभ आमजन को मिल रहा है, लेकिन आज भी राड़हा के धनकचरा टोला में पेयजल की समस्या बनी हुई है। आजादी के 75 वर्ष बाद भी यहां के लोग नदी में डोभा बनाकर पानी पीने का मजबूर हैं। इसके साथ ही पिठोरिया स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय को 10+2 में उत्क्रमित करने की आवश्यकता है। इस क्षेत्र के अधिकांश छात्र छात्राएं (खासकर छात्राएं) 10वीं की पढ़ाई पूरा करने के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं। इस विद्यालय के 13 किमी के दायरे में कोई 10+2 स्कूल नहीं है।
मौके पर बीडीओ शीलवन्त भट्ट, सीआई बीएन टुड्डू, मुखिया किशोर मुंडा, युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर, वार्ड सदस्य मुमताज अंसारी, बीएओ एनके दास, उदिप्ता बरियार, सुमन प्रताप गांगुली, मालती बेक, देवानंद महतो, पंचायत सेवक प्रदीप लकड़ा, रोजगार सेवक प्रमोद उरांव, सहित अन्य मौजूद थे।